Mahendragarh-Narnaul News: बादलवाई से तापमान में हुई बढ़ोतरी, मिली राहत

नारनौल। पिछले दो दिनों से सुबह से ही चमकदार धूप खिलने से कोहरे के साथ ठंड का असर कम हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते वीरवार को बादलवाई देखने को मिली। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। बादलवाई होने से न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी की गई। वीरवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री तथा अधिकतम तापमान में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 4 डिग्री था। इस प्रकार न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री व अधिकतम में 3.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वीरवार को जिला महेंद्रगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंशिक बादलवाही भी देखने को मिल रही है। बीच-बीच में सूर्य देव की चमकदार धूप खिलने से आमजन को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी मात्रा हिमपात होने से मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बादलवाई देखने को मिल रही है। जैसे ही मौसम प्रणाली 31 दिसंबर को आगे निकल जाएगी यानी नये साल का स्वागत हाड़ कंपा देने वाली ठंड और ठिठुरन भरी शीत लहर से होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Narnaul Mosam



Mahendragarh-Narnaul News: बादलवाई से तापमान में हुई बढ़ोतरी, मिली राहत #Narnaul #Mosam #SubahSamachar