टिहरी और घनसाली को ओबीसी में करें शामिल : विधायक

विधायक किशोर उपाध्याय बोले, सीएम से जल्द करेंगे मुलाकातनई टिहरी। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रतापनगर और थौलधार की तरह टिहरी और घनसाली भी समान रूप से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों को ओबीसी सूची से बाहर रखना किसी भी तरह न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर टिहरी और घनसाली को ओबीसी क्षेत्र में शामिल कराने के लिए मजबूती से पैरवी करेंगे।पत्रकार वार्ता में विधायक उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने सभी विधायकों से 10 महत्वपूर्ण कार्यों की सूची मांगी गई थी जिसमें टिहरी विधानसभा क्षेत्र को ओबीसी में शामिल करने का प्रस्ताव उन्होंने प्रमुखता से भेजा था लेकिन शासन ने इसे उपयुक्त नहीं माना। यह निर्णय पुनर्विचार योग्य है और वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर टिहरी और घनसाली क्षेत्र को ओबीसी में लाए जाने की मांग फिर से मजबूती से उठाएंगे।विधायक ने टिहरी में मेडिकल कॉलेज स्थापना को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। टीएचडीसी सहित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के सीएसआर फंड से मेडिकल कॉलेज की धनराशि सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी कक्षाओं की मान्यता मिल चुकी है। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी का हिल कैंपस बनाने के प्रस्ताव पर भी 20 दिसंबर को संयुक्त टीम निरीक्षण करने आ रही है। रानीचौरी में वानिकी विवि की स्थापना करने और और बादशाहीथौल में एसआरटी परिसर को स्वायत्तशासी संस्था बनाने की प्रक्रिया चल रही है। श्रीदेव सुमन विवि का जौल गांव में परिसर बनाने के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




टिहरी और घनसाली को ओबीसी में करें शामिल : विधायक #IncludeTehriAndGhansaliInTheOBCCategory:MLA #SubahSamachar