Lucknow News: सनातन शक्ति केंद्र का आगाज
लखनऊ। अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने बुधवार को कपूरथला में पुरानी पुलिस चौकी के पास स्थित श्री हनुमान मंदिर में पहले सनातन शक्ति केंद्र का शुभारंभ किया। मुख्य पुजारी आचार्य प्रकाश चतुर्वेदी को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया। मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, राष्ट्रीय संयोजक पंकज तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमौलि शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरवन मिश्रा, प्रदेश महामंत्री सुनील शुक्ला, शोभा फाउंडेशन के प्रदीप जायसवाल, अंकेश सिंह चौहान मौजूद रहे। केंद्र का शुभारंभ सद्गुरू कबीर साहेब वेद वेदांग गुरुकुलम के प्रबंधक शिवपूजन दीक्षित और उनके शिष्यों ने गणेश स्तुति से किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से सनातन धर्म के प्रति हिंदुओं को जागरूक करने, क्षेत्र के सनातनियों की एकजुटता के साथ उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उनकी समस्याओं के निराकरण का काम किया जाएगा। राष्ट्रीय संयोजक पंकज तिवारी ने कहा कि सनातन समाज को जातिवाद के नाम पर तोड़ने से रोकने के लिए केंद्र बड़ी भूमिका निभाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:46 IST
Lucknow News: सनातन शक्ति केंद्र का आगाज #LucknowNews #SubahSamachar