Kangra News: वॉलीबाल में मंडी ने संधोल को 3-2 से हराकर जीता मुकाबला
खैरा (कांगड़ा)। उपमंडल जयसिंहपुर के जालग में दो दिवसीय शहीद मस्त राम मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक राम सिंह और सेवानिवृत्त तहसीलदार पराक्रम सिंह की विशेष उपस्थिति में हुआ। नव चेतना युवा क्लब जालग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश और पंजाब की प्रमुख वालीबॉल टीमें भाग ले रही हैं। क्लब के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि विजेता टीम को 51,000 रुपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 31,000 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। शनिवार को खेले गए मुकाबलों में मंडी की टीम ने खेलो इंडिया क्लब संधोल को 3-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर नव चेतना युवा क्लब के प्रधान सुनील कुमार निरीक्षक रत्न चंद, सुदर्शन सिंह, रवि कुमार कुलदीप, दीप कुमार, निर्मल, अमित सहित क्लब के अन्य सदस्य और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 26, 2025, 19:10 IST
Kangra News: वॉलीबाल में मंडी ने संधोल को 3-2 से हराकर जीता मुकाबला #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews # #SubahSamachar