Nainital News: बैठक में डीएम पर एक तरफा निर्णय लेकर रिसीवर नियुक्ति करने को गैर कानूनी बताया

हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में मंदिर निर्माण से उपजे विवाद के बाद दो दिसंबर को होने वाली महापंचायत की तैयारियों और आठ जनवरी से 15 जनवरी तक हीरा नगर स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में उत्तरायणी पर्व को लेकर को लेकर जत्थे गांव-गांव रवाना हो गए हैं। मंच परिसर में हुई बैठक में वक्ताओं ने रिसीवर की नियुक्ति को जिला प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई बताया।डॉ. चंद्रशेखर तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच संचालन मंडल में कोई विवाद नहीं है। संस्थापक सदस्य हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि संस्था 1982 से सरकार की सहमति से इस भूमि पर अपना कार्य कर रही है। सरकार को इस पर कभी कोई आपत्ति नहीं है। जांच रिपोर्ट के बाद सरकार ने 2006 में यह जमीन 90 साल की लीज पर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच को दी। 40 साल से पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच पर्वतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। शनिवार को मेले के प्रचार-प्रसार के लिए पूर्व विधायक नारायण पाल ने हरी झंडी दिखाकर जत्थों को ग्रामीण इलाकों के लिए रवाना किया। कहा कि वह पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के साथ हमेशा खड़े थे और रहेंगे।बैठक में हेमंत बगड़वाल, हेम पाठक, सुशील भट्ट, कमल जोशी, विनय कुमार आर्या, शोभा बिष्ट, मधु सांगुड़ी, भुवन जोशी, दीवान सिंह खनी, आनंद सिंह, बीडी पाठक, लीला पांडे, मोहनी रावत, गोपाल बिष्ट, वीरेंद्र गुप्ता ,त्रिलोक बनोली, पवन कार्की, कैलाश जोशी, देवेंद्र तोलिया, स्मित तिवारी, एनबी गुणवंत, मुन्नी पंत, कमल किशोर, विपिन बिष्ट समेत काफी लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Haldwani



Nainital News: बैठक में डीएम पर एक तरफा निर्णय लेकर रिसीवर नियुक्ति करने को गैर कानूनी बताया #Haldwani #SubahSamachar