Pilibhit News: हाथों में गन्ना लेकर कलक्ट्रेट में गरजे रालोद कार्यकर्ता, किसान

मांगों को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री को डाक से भेजा अपना संदेश पीलीभीत। पेराई सत्र आरंभ होने के बाद भी अब तक गन्नेे का दाम तय न होने और बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर रालोद ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों की ओर से मुख्यमंत्री को डाक से पत्र भी भेजा गया। मौजूदा पेराई सत्र का काफी समय बीत चुका है, बावजूद इसके अब तक किसानों के हित के लिए शासन ने गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। इसको लेकर किसान काफी परेशान हैं। यही नहीं मौजूदा पेराई सत्र का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। अदालत के 14 दिन के अंदर भुगतान न होने की दशा में ब्याज देने के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इस समस्या को लेकर बढ़ी संख्या में किसान सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। यहां पर किसानों ने हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए सभी डीएम कार्यालय परिसर पहुंच गए। यहां पर स्थित डाकघर में किसानों ने मन की पीड़ा को लिखते हुए मुख्यमंत्री के पत्र भेजे। इसके बाद दोबारा कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष आरिफ हजरत खां, जिला प्रभारी हिलाल खां, तराई क्षेत्र प्रभारी असद खां, परवेज खां, मोइन खां, शाहवेज खां आदि कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: हाथों में गन्ना लेकर कलक्ट्रेट में गरजे रालोद कार्यकर्ता, किसान #CityStates #Pilibhit #Agriculture #SubahSamachar