Mandi News: सिटी में आज
निरीक्षण- निर्माणाधीन एनएच-003 हमीरपुर से मंडी वाया धर्मपुर के कार्य की समीक्षा पाड़च्छू से अवाहदेवी तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से की जाएगी। ..काउंसलिंग - सरदार पटेल विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे बीएड काॅलेजों की खाली सीटों को भरने के लिए स्पाट राउंड शुरू होगी।आवेदन- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में डिलीवरी राइडर्स की भर्ती के लिए सायं 5:00 बजे तक कर सकेंगे आवेदन। .काम की बातगैस वितरण- इंडेन गैस एजेंसी जोगिंद्रनगर की ओर से सुबह 10:00 बजे से बीड़ रोड, मचकेहड़, सुकाबाग, पस्सल, बीड़ कालोनी, टिकरी मुशैहरा में रसोई गैस सिलिंडर का वितरण शुरू किया जाएगा।.ओपीडीओपीडी- नागरिक अस्पताल सरकाघाट ओपीडी में एसएमओ डाॅ. संजीव कुमार, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डाॅ. आभा सिंह, डाॅ. कुमार तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रिया ठाकुर मरीजों को देखेंगे।.नागरिक अस्पताल सुंदरनगरओपीडी सुबह 9:30 से शाम 04:00 बजे तकबाल रोग : डॉ. चमन ठाकुरनेत्र रोग : डॉ. जितेंद्र रुड़कीगायनी रोग : डॉ. आलोक शर्माहड्डी रोग : डॉ. अक्षित पुरी मनोरोग : डॉ अभिलक्ष.आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की ड्यूटी बदल भी सकती है।आपातकालीन नंबर : 01907-266223
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 19:41 IST
Mandi News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar
