Mandi News: सिटी में आज
जांच शिविर - रोटरी के माध्यम से मेमोग्राफी का निशुल्क जांच शिविर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पूर्वाह्न 11:00 बजे से होगा।----जागरूकता कार्यक्रम - साक्षरता एवं जन विकास समिति मंडी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए पूर्वाह्न 11:00 बजे गोहर और धनोटू में जागरूकता शिविर लगाएगी। ---सम्मेलन - जोगिंद्रनगर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन दोपहर बाद 3:00 बजे होगा। इसमें प्रख्यात शिक्षाविद एवं शोधार्थी विभिन्न विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।---शिविर - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल मंडी में एनएसएस शिविर के तहत पूर्वाह्न 11:00 बजे स्वयंसेवी स्कूल परिसर में साफ-सफाई करेंगे।------काम की बातगैस सिलिंडर वितरण - जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत अपरोच रोड, कूपड़, शानन, हरनाला, हार, आरठी, निचला गरोडू सामुदायिक भवन, छपरोट व शानन में रसोई गैस सिलिंडर का वितरण किया जाएगा।---बिजली बंद - 11 केवी फीडर संधोल और कुजाबल्ह, 11 केवी फीडर कोठुआं के तहत आने वाले आसपास के सभी क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।---------नागरिक अस्पताल सुंदरनगरओपीडी सुबह 9:30 से शाम 04:00 बजे तकनेत्र रोग: डाॅ. जितेंद्र रुड़कीगायनी: डाॅ. आलोकहड्डी रोग: डाॅ अक्षित पुरीबाल रोग डाॅ. चमन व मनोरोग चिकित्सक डाॅ. अभिलक्ष की ओपीडी नहीं होगीआपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की ड्यूटी बदल भी सकती है।आपातकालीन नंबर : 01907-266223---ओपीडी - नागरिक अस्पताल सरकाघाट की ओपीडी में मेडिसिन स्पेशलिस्ट डाॅ. आभा सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. भुवनेश पंत, मनोचिकित्सक डाॅ. महेंद्र सिंह तथा रात्रि ड्यूटी में मेडिसिन स्पेशलिस्ट डाॅ. सुरेंद्र कुमार सेवाएं देंगे।---------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:34 IST
Mandi News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar
