Kullu News: सिटी में आज

स्वास्थ्य : जिले के पांचों स्वास्थ्य खंडों में आशा कार्यकर्ता शून्य से पांच साल तक बच्चों को घर-द्वार जिंक की दवा सुबह 10:00 बजे से वितरित करेंगी। --कार्यक्रम : कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा भुंतर में विमान सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे होगा। --दौरा : बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा सुबह 09:00 बजे से करेंगे। --आस्था : ऊझी घाटी के सजला गांव में देवता विष्णु के शाही स्नान से लौटने के बाद दोपहर 1:00 बजे से ब्रह्मभोज होगा। --परिक्रमा : सैंज घाटी के देवता मनु ऋषि तुंग गांव में देव परंपरा का निर्वहन अपराह्न 4:00 बजे करेंगे। --काम की बातजनजातीय क्षेत्र लाहौल में ग्रांफू से लोसर के बीच सभी प्रकार के वाहनाें की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। --स्वास्थ्य : क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू संपर्क नंबर 01902-223036क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के ट्राॅमा सेंटर की आपातकालीन ओपीडी में सुबह 09:30 से डॉ. सुरेश, दोपहर 03:30 बजे डॉ. राजेंद्र कोहली और 09:30 बजे से डॉ. घनश्याम सेवाएं देंगी।..ओपीडीओपीडी समय सुबह 09:30 से शाम 04:00 बजे तकपुरूष सामान्य डॉ.सुरेंद्र, डॉ. शुभममहिला सामान्य डॉ. अदिति, डॉ. किरण, डॉ. अमिता, डॉ. शानू महाजनबाल रोग डॉ. तेंजिन मंटूकमेडिसिन डॉ. कल्याण ठाकुर, डॉ. नितेश, डॉ. नेहाऑर्थो डॉ. संतुष्ट, डॉ. अशोक गायनी डॉ. अनु, डॉ. विवेकत्वचा रोग डॉ. रतन,सर्जरी डॉ. अभिषेक, डॉ. सम्राट, डॉ. कमल दत्ताईएनटी डॉ. सुमित वालियानेत्र रोग डॉ. ऋचा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Kullu News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar