Kullu News: सिटी में आज
कार्यक्रम- सैंज घाटी की ग्राम पंचायत देहुरीधार के गांव देहुरीधार में मां शतरूपा गोसदन का शुभारंभ अपराह्न 12:30 बजे होगा। परंपरा- उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के देवता 84 सिद्ध देवता श्रीकोट के लिए पूर्वाह्न 11:30 बजे रवाना होंगे। दौरा- बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी सैंज घाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा पूर्वाह्न 10:30 बजे से करेंगे। शिक्षा- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगतसुख में स्वयंसेवी एनएसएस के दायित्वों को पूर्वाह्न 6:00 बजे से सीखेंगे। काम की बातअंतरराज्यीय बस अड्डा कुल्लू से बाहरी राज्यों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का संचालन वाया मनाली-किरतपुर हाईवे से होगा। इसके अलावा शिमला, मंडी, बिलासपुर, धर्मशाला की ओर जाने वाली निजी बसें भी इसी हाईवे से दौड़ेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 23:44 IST
Kullu News: सिटी में आज #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
