Kullu News: ...आज कार्यक्रम
उत्सव : जिले के प्रवेश द्वार भुंतर स्थित मणिकर्ण चौक पर गणेश उत्सव में देवता गणपति की विशेष आरती पूर्वाह्न 07:00 बजे होगी। --निरीक्षण : उपायुक्त कुल्लू जिले में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का पूर्वाह्न 09:00 बजे से निरीक्षण करेंगी। --शिक्षा : शहीद बालकृष्ण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुल्लू में नई खेलों को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला पूर्वाह्न 10:00 बजे से होगी। --काम की बातबस सेवा कुल्लू-मनाली हाईवे पर बस सेवा रायसन, कुल्लू-कालंग रूट पर दड़का तक परिवहन निगम की बस सेवा जारी रहेगी। कुल्लू से बंजार के लिए बसें नहीं चलेंगी। --छोड़ा जाएगा पानी प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है। जल विद्युत परियोजनाओं के बांधों से रविवार को नदी-नालों में पानी छोड़ा जाएगा। --
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:49 IST
Kullu News: ...आज कार्यक्रम #InTheCityToday #SubahSamachar