Kangra News: सिटी में आज

शिविरस्वच्छता अभियान-राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा में एनएसएस शिविर के तहत विद्यार्थी सुबह 8:00 बजे से स्वच्छता अभियान चलाएंगे।टीबी मुक्त अभियान-टीबी मुक्त अभियान के तहत शाहपुर के तहत डढ़ंब और धनोटू में सुबह 9:30 बजे से चिकित्सा शिविर होगा।बैठकपेंशनर- विद्युत पेंशनर फोरम कांगड़ा इकाई की बैठक और चुनाव मटाैर के घुरकड़ी स्थित निजी होटल में सुबह 10ः00 बजे हाेंगे।रोजगारसाक्षात्कार-आईटीआई दाड़ी में सुबह 10ः00 बजे से कैंपस इंटरव्यू होंगे। इसमें विभिन्न श्रेणियों के 50 पद भरे जाएंगे।जनसमस्याएं11:00 बजे - नगर निगम पालमपुर के महापौर गोपाल नाग विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का पूर्वाह्न 11 बजे से जायजा लेंगे।काम की बातअस्पताल ड्यूटी-नागरिक अस्पताल कांगड़ा में डॉ. अल्पना (एसएमओ), डॉ. सुजाया (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ. मीनाक्षी (गायनी), डॉ. काजल (गायनी), डॉ. नेहा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. शैलजा (सोनोलॉजिस्ट), डॉ. अमरीक और डॉ. गोपा (एमओ) अपनी सेवाएं देंगे। इसके अतिरिक्त दंत विभाग में डॉ. संतोष और डॉ. डेजी अपनी सेवाएं देंगे।बंद रहेगी सड़क-देहरा उपमंडल के तहत बधल-बस्सी-नंगल चौक सड़क 23 नवंबर तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगी। इस दौरान वाहन चालक बधल पुल से जंबल बस्सी वाया कनोई पनियमल वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।फायरिंग का अभ्यास-टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना द्वारा 11 और 25 नवंबर को सुबह 8ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। लोगों फायरिंग रेंज में न जाएं। पशुओं को भी दूर रखें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 21:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सिटी में आज #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar