Kangra News: सिटी में आज

बैठक11:00 बजे-देहरा कॉलेज में ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन की बैठक पूर्वाह्न 11:00 बजे से होगी। इसमें नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी। विधायक सुनेंगे समस्याएंउद्घाटन-उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया शाहपुर में पूर्वाह्न 11:00 बजे निजी अस्पताल का उद्घाटन कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।खेलकूदक्रिकेट-इंटरकालेज क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत नगर परिषद मैदान कांगड़ा में सुबह 9:00 बजे धर्मशाला कॉलेज और रिजनल सेंटर धर्मशाला के बीच मुकाबला होगा।पावरलिफ्टिंग-रैत स्कूल में राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन 9:30 बजे से विभिन्न वर्गों में मुकाबले होंगे। धार्मिककथा-ज्वालामुखी के पुराना बाजार वार्ड-3 में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में दोपहर बाद 2:00 बजे आचार्य प्रसन्न शर्मा कथा सुनाएंगे। काम की बातबिजली बंद- 132/133/11 केवी उपकेंद्र फतेहपुर में तीन और चार नवंबर को रखरखाव कार्य किया जाएगा। इसके कारण 11 केवी पल्ली, धमेटा, फतेहपुर, सिहाल, वरोट, हौरीदेवी फीडर और 33 केवी उपमंडल रैहन के अधीन आते 11 केवी रैहन, दीणी, खेहर, गोलवां, छत्र, राजा का तालाब व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। सड़क बंद-धर्मशाला-डाढ़ वाया होल्टा-चढ़ियार सड़क मार्ग पर गेट का निर्माण किया जाएगा। इसके चलते पूर्वाह्न 11:00 से शाम दोपहर बाद 3:00 बजे तक सड़क छोटे-बड़े वाहनों के लिए बंद रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 20:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सिटी में आज #KangraNews #TodayKangraNwes #KangraHindiNews #SubahSamachar