Kangra News: सिटी में आज

धार्मिकमहापुराण कथाबंडी के घरथेड में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के दूसरे दिन कथा वाचक संवत कुमार दास दोपहर 1:00 से 4:00 तक कथा सुनाएंगे। इसके साथ ही महिलाएं भजन-कीर्तन भी करेंगी। स्वास्थ्यटीबी जांच शिविरस्वास्थ्य खंड फतेहपुर के तहत राजा का तालाब और तलाड़ा में टीबी जांच शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। एनएसएस शिविरराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुंसल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवी अपने आसपास के क्षेत्रों की सफाई के लिए सुबह 10:00 बजे से सफाई अभियान चलाएंगे।वार्षिक समारोहबीड़ स्कूल में सुबह 10:00 बजे वार्षिक समारोह में विधायक किशोरी लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। विधायक सुनेंगे समस्याएंशाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ग्राम पंचायत कल्याड़ा में दोपहर 2:30 बजे लोगों की समस्याएं सुनेंगे। काम की बातअस्पताल ड्यूटीनागरिक अस्पताल कांगड़ा में वीरवार काे डॉ. अल्पना कायस्थ (एसएमओ), डॉ. काजल (गायनी), डॉ. मीनाक्षी (गायनी), डॉ. शैलजा (सोनोलॉजिस्ट) और डॉ. नेहा (नेत्र विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा दंत विभाग डॉ. संतोष और डॉ. डेजी अपनी सेवाएं देंगे।बिजली बंद विद्युत उपमंडल रानीताल के अंतर्गत आने वाले 11 केवी दौलतपुर फीडर के जरूरी रखरखाव के लिए दौलतपुर, तकीपुर, जलाड़ी, कुल्थी, धमेड़, जन्यांकड़, रसुह तथा फर्ना आदि गांवों में सुबह 09:00 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Kangra News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar