Chamba News: सिटी में आज

छड़ी यात्रा- दशनामी जूना अखाड़ा से पवित्र छड़ी बैंड-बाजे की धुनाें और साधु-संतों के साथ अपराह्न 3:00 बजे अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी। भजन-कीर्तन - हरि राय मंदिर में शहर की महिलाएं पूर्वाह्न 11:00 बजे से भजन-कीर्तन करेंगी। सत्संग- संत निरंकारी भवन मुगला में पूर्वाह्न 10:00 बजे से सत्संग होगा। अभ्यास- चंबा चौगान में स्कूली छात्राएं पूर्वाह्न 6:00 बजे से हॉकी का अभ्यास करेंगी। --------------काम की बातबिजली बंद- विद्युत उपमंडल चंबा-1 के तहत 11केवी के अधीन आने वाले सिटी-1 फीडर, सिटी-11 फीडर, पक्काटाला, विद्युत उपमंडल चंबा-2 के अधीन आते खज्जियार फीडर में बिजली आपूर्ति कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 22:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सिटी में आज #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar