Chamba News: सिटी में आज

काम की बातचंबा मेडिकल कॉलेज में रविवार की छुट्टी के चलते सभी प्रकार ओपीडी बंद रहेगी। मरीज उपचार के लिए इमरजेंसी कक्ष में आएं। इमरजेंसी स्थिति में ऑन कॉल चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।सत्संग - मुगला स्थित संत निरंकारी भवन में सत्संग का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे से।बैठक- हिमाचल पथ सेवानिवृत्त कल्याण मंच चंबा की मासिक बैठक पुराना बस स्टैंड में पूर्वाह्न 11:00 बजे से।भजन-कीर्तन -शहर स्थित हरिराय मंदिर में महिलाओं का भजन-कीर्तन कार्यक्रम अपराह्न 12:00 बजे से।---------------क्वार्टर फाइनल- पुलिस मैदान बारगाह में विद्याधर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत क्वार्टर फाइनल मुकाबला शिव शक्ति बनाम पुलिस टीम के बीच पूर्वाह्न 9:00 बजे से।---------------क्रिकेट- ऐतिहासिक चंबा चौगान में राजकुमार ब्रिजेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट मैच शिवम इलेवन बनाम डलहौजी टीम के बीच पूर्वाह्न 9:00 बजे से।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 23:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सिटी में आज #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar