सिटी में आज

साक्षात्कारसिस इंडिया लिमिटेड की ओर से उप रोजगार कार्यालय नूरपुर में सुबह 10:30 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। शिविरथुरल के तहत लाहडू स्कूल और पंचायत में सुबह 10 बजे से टीबी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पोर्टेबल एक्सरे मशीन से लोगों की जांच की जाएगी। कथा1. अध्वाणी पंचायत के पंजयाड़ा गांव में श्रीराम कथा के चौथे दिन पूर्वाह्न 11 बजे कथावाचक पंडित लखनपाल शर्मा प्रवचन देंगे। 2. नागणपट्ट में शिव महापुराण कथा के सातवें दिन कथावाचक हरि दोपहर एक बजे से भक्तों को शिव कथा सुनाएंगे। काम की बातअस्पताल सेवाएंनागरिक अस्पताल कांगड़ा में वीरवार को डॉ. अल्पना (एसएमओ), डॉ. सुजाया (चर्म रोग), डॉ. अरुण (बाल रोग), डॉ. नरेंद्र (ओर्थो), डॉ. गोपा (सर्जन), डॉ. अमरीक (एमओ), डॉ. शैलजा और डॉ. डेजी (दंत विभाग) अपनी सेवाएं देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar