Magh Mela 2023 : एंबुलेंस चालक की पिटाई मामले में अफसर पर गिरी गाज, काम पर लौटे त्रिवेणी अस्पताल के चिकित्सक

मकर संक्रांति स्नान पर्व पर शनिवार को वीआईपी घाट पर ड्यूटी के लिए जाते समय सायरन बजाने को लेकर एंबुलेंस रोकने और चालक की पिटाई करने के मामले में एसडीएम आशुतोष राय को हटा दिया गया है। अफसर को हटाए जाने के बाद चिकित्साकर्मी काम पर लौट आए हैं। एसडीएम की मौजूदगी में हुई मारपीट में त्रिवेणी अस्पताल के एंबुलेंस चालक समेत दो कर्मियों के घायल होने के मामले को लेकर अस्पाताल कर्मी हड़ताल पर चले गए थे। वीआईपी घाट पर ड्यूटी के लिए जाते समय रोक कर पिटाई किए जाने से त्रिवेणी अस्पताल के डॉ. फिरोज और एंबुलेंस चालक के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टरों और कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी। जिसकी वजह से अस्पताल की सेवाएं पूरे दिन बाधित रहीं। जिससे संगम क्षेत्र में कल्पवास कर रहे कल्पवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पांच सौ से अधिक मरीजों को अस्पताल के गेट से ही वापस कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Magh Mela 2023 : एंबुलेंस चालक की पिटाई मामले में अफसर पर गिरी गाज, काम पर लौटे त्रिवेणी अस्पताल के चिकित्सक #CityStates #Prayagraj #MaghMela2023 #MaghMelaPrayagraj2023 #MaghMelaPrayagraj #SubahSamachar