Una News: आशु पुरी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी से करवाया सीन रिक्रिएट

घायल पुरजिंद्र की पीजीआई में हुई सर्जरी, हालत पहले से बेहतर संवाद न्यूज एजेंसीऊना। धर्मशाला-ऊना राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे होटल के बाहर बुधवार रात को आशु पुरी की हत्या मामले में पुलिस शनिवार को आरोपी गुरजीत मान को दोबारा घटनास्थल पर लेकर पहुंची। इस दौरान वारदात से पहले क्या हुआ और कौन कहां मौजूद था, इसकी विस्तृत जानकारी ली गई। इस दौरान आरोपी से सीन रिक्रिएट करवाया गया। आरोपी से पूछा गया कि वारदात के समय वह कहां खड़ा था और अन्य आरोपी कहां मौजूद थे और उनकी क्या भूमिका रही। उधर गोलीकांड के बाद तेजधार हथियारों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पुरजिंद्र सिंह उर्फ पिंदू की शनिवार को सर्जरी हुई। पुरजिंद्र के सिर में गहरी चोटें आई हैं। बुधवार रात को ही उसे पीजीआई रेफर किया था, लेकिन उसके बीपी में अस्थिरता के कारण शुक्रवार तक सर्जरी नहीं हो पाई थी।इस वारदात में पुलिस ने .32 बोर का पिस्तौल बरामद कर ली है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया। पिस्तौल हत्या आरोपी गुरजीत सिंह निवासी सनोली की क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के बाहर खड़ी गाड़ी के बरामद हुई है। गाड़ी से चलाई गई गोलियों के पांच खोल भी जब्त किए गए। बताया जा रहा कि आरोपी ने आशु पुरी पर पांच राउंड फायर किए, इसमें चार गोलियां उसे लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद आशु पुरी के साथियों ने भी गाड़ियों से तेजधार हथियार निकाले और गोलीबारी करने वाले गुरजीत और उसके साथी गुरपिंद्र सिंह पर करीब 30 वार किए। दोनों को सिर, चेहरे, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। दोनों पीजीआई में उपचाराधीन हैं, जहां गुरजीत की हालत सुधर रही है तो गुरपिंद्र की शनिवार को सर्जरी हुई। गुरपिंद्र की हालत अभी नाजुक बनी हुई। मुख्यमंत्री ने एसपी को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देशशनिवार दोपहर को ऊना पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वारदात में जिस किसी की भूमिका है, सभी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना की आपराधिक घटनाओं से बिगड़े माहौल पर प्रदेश सरकार गंभीर है। यहां कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। -गिरफ्तार आरोपी गुरजीत मान से रिमांड पर पूछताछ जारी है। कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत पर करीब 15 लोगों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई। सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है। कहा कि पुलिस जांच में काफी कड़ियां सुलझ चुकीं हैं आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। - अमित यादव, पुलिस अधीक्षक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: आशु पुरी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी से करवाया सीन रिक्रिएट #InTheAshuPuriMurderCase #ThePoliceMadeTheAccusedRecreateTheScene. #SubahSamachar