Noida News: एमसीडी की विशेष व तदर्थ समितियों में आप ने दी चुनौती

चुनाव में पहली बार विपक्षी दल ने उम्मीदवार मैदान में उतारेअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। एमसीडी की विशेष और तदर्थ समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को आप ने चुनौती दी है। इन समितियों के चुनाव में पहली बार विपक्षी दल ने उम्मीदवार उतरे हैं। आप ने भाजपा को नियुक्ति, पदोन्नति, अनुशासनात्मक एवं संबद्ध विषय समिति, निर्माण समिति, चिकित्सा राहत एवं जन स्वास्थ्य समिति, पर्यावरण प्रबंधन सेवा समिति, उद्यान समिति, कानूनी एवं सामान्य प्रयोजन समिति, पार्षदों के लिए आचार संहिता समिति, हिंदी समिति, खेल प्रोत्साहन एवं संबद्ध विषय समिति, आश्वासन समिति, राजस्व परियोजना समिति, लाइसेंसिंग एवं तहबाजारी समिति, सामुदायिक सेवा समिति, अनुसूचित जाति कल्याण समिति, महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति, एंटी मलेरिया उपाय समिति व शिकायत निवारण समिति में चुनौती दी है। इनमें शामिल अधिकतर समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर आप ने उम्मीदवार खड़े किए हैं। हालांकि, संपत्ति कर समिति, हिंदी समिति व निगम लेखा समिति में केवल उपाध्यक्ष पद पर आप ने नामांकन पत्र दाखिल कराया। इन समितियों का अध्यक्ष पद स्थायी समिति अध्यक्ष के लिए आरक्षित है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एमसीडी की विशेष व तदर्थ समितियों में आप ने दी चुनौती #InSpecialAndAdHocCommitteesOfMCD #YouChallenged #SubahSamachar