Bihar: सिस्टम फेल! पोस्टमार्टम के लिए आए शव को कुत्तों ने नोचा, अंतिम दर्शन भी नसीब नहीं
सीवान से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद एक मृत महिला के शव को खुले में छोड़ दिए जाने की भारी लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते आवारा कुत्तों ने शव को नोच-नोच कर खा लिया। इस घटना के बाद हर विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर अपना पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है। मृतका की पहचान तुलीका चक्रवर्ती के रूप में हुई है, जो सीवान के आनंद नगर मोहल्ले की रहने वाली थीं। वे सीवान अंबेडकर छात्रावास शाह बालिका विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि तुलीका चक्रवर्ती ने अपनी शादी की सालगिरह से एक दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को अस्पताल परिसर में ही खुले में छोड़ दिया गया। न तो शव को किसी सुरक्षित स्थान पर रखा गया और न ही उसकी निगरानी की कोई व्यवस्था की गई। इसी दौरान अस्पताल परिसर में घूम रहे आवारा कुत्तों ने शव पर हमला कर उसे बुरी तरह नोच डाला। ये भी पढ़ें:चाची के निधन के बाद मंदिर में हुई भतीजी की शादी, फिर हुआ अंतिम संस्कार जब मृतका के परिजन शव को लेने अस्पताल पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। शव की हालत देखकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि यदि शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित तरीके से रखा जाता, तो यह अमानवीय घटना नहीं होती। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीवान एसपी पुरन कुमार झा ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। वहीं सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव की निगरानी करना पुलिस की जिम्मेदारी होती है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस विभाग दोनों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों और मृतका के परिजनों ने इस मामले में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर जांच की बात कही जा रही है, लेकिन सवाल यह है कि इस गंभीर लापरवाही की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 06:57 IST
Bihar: सिस्टम फेल! पोस्टमार्टम के लिए आए शव को कुत्तों ने नोचा, अंतिम दर्शन भी नसीब नहीं #CityStates #Bihar #Saran #BiharNews #SubahSamachar
