Khandwa: ओंकारेश्वर मंदिर में दिव्यांगों को पीठ पर बैठा कर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करा रहे कर्मचारी, Video

प्रयागराज महाकुंभ का अंतिम दौर जारी है। ऐसे में संगम स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ वहां से लौटने के दौरान मध्यप्रदेश स्थित ज्योतिर्लिंग दर्शन करने भी पहुंच रही है। वहीं प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भी महाकुंभ के साथ ही साथ, आने वाले शिवरात्री पर्व को देखते हुए काफी भीड़ हो रही है। श्रद्धालुओं की इस अचानक बड़ी संख्या में अनेक तरह के श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं, जिनमें वृद्ध भी हैं, महिलाएं और मरीज भी आ रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में दिव्यांग श्रद्धालु भी आ रहे हैं। इन दिव्यांगों को भी ज्योतिर्लिंग भगवान के सुगम दर्शन हो सकें, इसके लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। यही नहीं, उन्हें कर्मचारियों द्वारा खुद हाथ पकड़कर, या उन्हें पीठ पर लाद कर, मंदिर के गर्भ गृह तक ले जाकर, भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जा रहे हैं । हालांकि यहां तक मंदिर प्रशासन के नियम अनुसार उनका अटेंडर भी नहीं जा सकता है। मंदिर से जुड़े कर्मचारियों के द्वारा यह कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। इसको लेकर सभी दर्शनार्थ दिव्यांग भक्त कर्मचारियों को दुआ के साथ साथ आशीर्वाद भी देते हैं। बता दें कि, जिस गेट से कर्मचारी दिव्यांगों को अपनी पीठ पर लादकर लेकर जाता है, वहां से करीब 50 फीट तक चलने के बाद ज्योतिर्लिंग के दर्शन हो पाते हैं। हालांकि यदि मंदिर प्रशासन के द्वारा दिव्यांग गेट को खोल दिया जाए, तो दिव्यांग गेट से मात्र 8 फीट की दूरी पर ही ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर जी हैं। जिन्हें भक्त आसानी से दर्शन कर सकते हैं और वहीं से निकासी द्वार से बाहर भी निकल सकते हैं। इसलिये वहां का दिव्यांग गेट खुला रहना चाहिए, जिसकी सभी भक्त मांग भी कर रहे हैं। इधर रविवार को भीड़ के बीच एक कर्मचारी दिव्यांग भक्त को पीठ पर लादकर दर्शन कराने ले जा रहा था। जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो चला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 08:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khandwa: ओंकारेश्वर मंदिर में दिव्यांगों को पीठ पर बैठा कर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करा रहे कर्मचारी, Video #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaNews #KhandwaViralNews #SubahSamachar