पेट्रोल की बोतल लेकर ससुराल पहुंचा था 'गुंडा': घरवालों ने नहीं दी पत्नी की विदाई, पति ने खुद को आग लगाई; मौत

पत्नी को विदा न करने से नाराज युवक ने शुक्रवार को यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित गांव चिंहारपुर निवासी रामचंद्र के 23 वर्षीय पुत्र प्रियांशु वर्मा उर्फ गुंडा ने गांव दुघड़ा के मेला मैदान में खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते, तब तक वह बुरी तरह झुलस गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने पत्नी समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पेट्रोल की बोतल लेकर ससुराल पहुंचा था 'गुंडा': घरवालों ने नहीं दी पत्नी की विदाई, पति ने खुद को आग लगाई; मौत #CityStates #LakhimpurKheri #UpPolice #CrimeInUp #Suicide #SubahSamachar