UP: पिया चरणामृत...अब लगवा रहे वैक्सीन, गोरखपुर के इस गांव में कुत्ते के काटने से गाय की हुई मौत; सहमे 129 लोग
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के रामडीह गांव में रैबीज होने की आशंका के चलते ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है। गांव कुत्ते के काटने के बाद एक गाय की मौत हो गई थी। जिन लोगों ने गाय के दूध से बने प्रसाद का सेवन किया है, उन्हें रैबीज होने का डर सता रहा है। रविवार को 59 और लोगों ने रैबीज का टीका लगवाया। टीका लगवाने वालों की संख्या अब 129 हो गई है। उधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा की टीम गांव में कैंप कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 13:20 IST
UP: पिया चरणामृत...अब लगवा रहे वैक्सीन, गोरखपुर के इस गांव में कुत्ते के काटने से गाय की हुई मौत; सहमे 129 लोग #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurHindiNews #DogBitesCowNews #129PeopleWhoDrankCharanamrit #RabiesVaccine #GettingTheRabiesVaccine #SubahSamachar
