कई बार किया बैड टच: पति थे बाहर...देवर की नियत हुई खराब- भाभी से करने लगा छेड़खानी; कपड़े भी फाड़े

गोरखनाथ थाना क्षेत्र में महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि देवर ने जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। कपड़े फाड़ने का भी आरोप है। आरोपी ने विरोध करने पर मारपीट भी की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने देवर के खिलाफ छेड़खानी और अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। 30 साल की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। इस बीच देवर ने कई बार बैड टच किया लेकिन परिवार की इज्जत की खातिर वह चुप रही। पांच दिसंबर को दोपहर के समय वह घर पर अकेली थी। इस दौरान देवर कहीं से आया। वह जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर पिटाई की। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस आई तब तक देवर घर से भाग चुका था। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कई बार किया बैड टच: पति थे बाहर...देवर की नियत हुई खराब- भाभी से करने लगा छेड़खानी; कपड़े भी फाड़े #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurUpdateNews #GorakhpurUpdate #GorakhpurUpdateNewsInHindi #UpdateNews #GorakhpurLiveNews #GorakhpurCrimeLiveNews #GorakhpurHindiNews #SubahSamachar