Education for Bharat: तकनीकी शिक्षा के लिए यह 'गोल्डन एरा', एआई की मदद से छात्र खुद बन रहे गुरु: सीताराम
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम ने शनिवार को अमर उजाला एजुकेशन फॉर भारत-2025' कॉन्क्लेव में तकनीकी शिक्षा के भविष्य पर उत्साहजनक तस्वीर पेश की। यूनिवर्सिटीज इन द एज ऑफ डिस्ट्रप्शन विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने सीखने के तौर-तरीकों को पूरी तरह बदल दिया है। यह हमारा गोल्डन एरा प्रो. सीताराम ने भारत में तकनीकी प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि एआई की मदद से हम बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। यह हमारा गोल्डन एरा है। तकनीकी बदलावों ने हमारे लिए अनंत संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। आजकल के बच्चे खुद से सीख रहे सीखने की प्रक्रिया में आए बदलाव पर उन्होंने कहा कि हमें हमेशा सीखने पर फोकस करना चाहिए। अब शिक्षा केवल क्लासरूम तक सीमित नहीं रह गई है। आजकल के बच्चे खुद से भी सीख रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालयों को सलाह दी कि वे इस बदलाव को स्वीकार करें और छात्रों को केवल डिग्री देने के बजाय उन्हें एआई और नई तकनीकों के साथ प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 15:26 IST
Education for Bharat: तकनीकी शिक्षा के लिए यह 'गोल्डन एरा', एआई की मदद से छात्र खुद बन रहे गुरु: सीताराम #Education #National #AmarUjalaConclave #EducationForBharat #AmarUjalaEducationForBharat #Ai #AiEra #SubahSamachar
