Gorakhpur News: स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने मारी टक्कर, रौंदा...चालक कूदकर भाग गया- मौत

क्षेत्र के राम-जानकी मार्ग पर टेढ़िया बंधे के पास 11 वीं की छात्रा रागिनी निषाद की तेज रफ्तार से जा रही गिट्टी लदी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के मुहाल जलकर के महराजगंज टोला निवासी विनोद निषाद की 16 वर्षीय पुत्री रागिनी निषाद बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे घर से साइकिल से बड़हलगंज स्थित शबनम मेमोरियल स्कूल जा रही थी। तभी राम-जानकी मार्ग पर टेढ़िया बंधें के पास बड़हलगंज की तरफ से जा रही तेज रफ्तार से जा रही गिट्टी लदी ट्रक ने अपना नियंत्रण खोते हुए सामने की तरफ से छात्रा को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना से थोड़ी दूरी पर ही राम-जानकी मार्ग के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। मौके पर मौजूद पोकलेन मशीन से गिट्टी लदी ट्रक को सड़क किनारे पलटा कर घायल छात्रा को बाहर निकाला गया। उसके कमर से नीचे दोनों पैर पूरी तरह कुचल गए थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने मारी टक्कर, रौंदा...चालक कूदकर भाग गया- मौत #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNewsInHindi #GorakhpurUpdateNews #GorakhpurLiveUpdate #RoadAccidentNews #GorakhpurRoadAccidentNewsToday #GorakhpurBadhalganj #SubahSamachar