Alwar News: भुपखेड़ा गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

भुपखेड़ा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस झगड़े में तीन लोग रूप से घायल हो गए जिनको अलवर के जिला अस्पताल में लाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। तीनों का यहां उपचार जारी है। टपूकड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भुपखेड़ा में पुरानी कहासुनी को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। संघर्ष में दोनों ओर से लाठी-डंडे चल गए, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को पहले टपूकड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इनकी हालत गंभीर होने पर इनको रेफर करके अलवर भेज दिया। सभी घायलों को अलवर के जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। ये भी पढ़ें-कोल्ड्रिफ केस में नया मोड़, डॉक्टर की पत्नी ज्योति सोनी बनी आरोपी; 66 बोतलें अब भी गायब जानकारी के अनुसार अजहरुद्दीन ने बताया कि उसका भाई जयपुर में पढ़ाई करता है और जब भी वह गांव आता है तो पड़ोस में रहने वाले हनीफ, दिलदार और उनके परिजन उससे विवाद करते हैं। वे लोग उसके भाई को किसी न किसी मामले में फंसाना चाहते हैं। बुधवार को भी जब उसका भाई जयपुर से आया तो इन लोगों ने पहले कहासुनी की और बाद में लाठी फर्सी से हमला कर दिया। इस झगड़े में अजहरुद्दीन और हमरुद्दीन घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से हनीफ को भी चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष की ओर से अभी तक पुलिस को कोई बयान नहीं दिया गया है। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर विवाद की वास्तविक वजह का पता लगाने में जुटी हुई है। यह झगड़ा अजहरुद्दीन के भाई के जयपुर से आने के बाद हुआ, लेकिन उसको कोई चोट नहीं आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar News: भुपखेड़ा गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन लोग गंभीर रूप से घायल #CityStates #Alwar #Rajasthan #BhupkhedaTapukdaPoliceStation #BloodyConflict #SticksAndRods #BrotherCameFromJaipur #SubahSamachar