रहमान के विवादित बयान पर इम्तियाज अली ने दी प्रतिक्रिया, बोले- इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव…

कुछ दिन पहले संगीतकार ए आर रहमान अपने एक बयान के कारण विवादों में घिर गए। उन्होंने बॉलीवुड पर सांप्रदायिकता से प्रभावित होने की बात कही। इसके बाद बॉलीवुड के कई लोगों ने उनकी बात का विरोध किया, वहीं कुछ लोग सपोर्ट में भी दिखे। हाल ही में डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी रहमान के विवादित बयान पर अपनी राय रखी है। रहमान के बयान पर इम्तियाज अली ने दी ये प्रतिक्रिया इंडिया टूडे से की गई बातचीत में इम्तियाज अली ने कहा, मुझे नहीं लगता कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई सांप्रदायिक भेदभाव है। मैं यहां काफी समय से हूं, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। एआर रहमान उन सबसे टैलेंटेड लोगों में से एक हैं, जिनसे मैं फिल्म इंडस्ट्री में मिला हूं। रहमान को सपोर्ट करते नजर आए इम्तियाज इम्तियाज अली आगे कहते हैं, मुझे सच में विश्वास नहीं है कि रहमान वे सभी बातें कही हैं, जो उनसे जोड़ी जा रही हैं। हो सकता है कि उनकी बातों को गलत समझा गया हो। मुझे पता है कि उन्होंने ठीक वैसा नहीं कहा जैसा समझा जा रहा है। मुझे एक भी ऐसी घटना याद नहीं है जहां कोई सांप्रदायिक भेदभाव या दुश्मनी बॉलीवुड में दिखी हो। ये खबर भी पढ़ें:दिलजीत दाेसांझ ने शुरू की इम्तियाज अली के साथ नई फिल्म की शूटिंग, सिंगर ने व्लॉग में शेयर किया अपना रूटीन कौन सी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं इम्तियाज अली इम्तियाज अली के करियर फ्रंट की बात करें वह फिल्म अमर सिंह चमकीला के बाद दिलजीत दोसांझ के साथ एक और फिल्म बना रहे हैं। कुछ दिन पहले इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह और दिलजीत दोसांझ पंजाब में मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रहमान के विवादित बयान पर इम्तियाज अली ने दी प्रतिक्रिया, बोले- इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव… #Bollywood #National #ImtiazAli #ImtiazAliSupportArRahman #ArRahmanControversy #ArRahmanCommunalBiasComment #SubahSamachar