TEDxIMTGhaziabad: 29 जनवरी को होगा टेडएक्स का आयोजन, आईएमटी गाजियाबाद में जुटेंगे दिग्गज

TEDxIMTGhaziabad: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद रविवार, 29 जनवरी, 2023 को टेडएक्सआईएमटीगाजियाबाद की मेजबानी कर रहा है। TEDxIMTGhaziabad कॉलेज का वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम है। इसमें देश भर से दिग्गज आंत्रप्रैन्योर और विविध क्षेत्रों के प्रभावशाली वक्ता शिरकत करते हुए युवा छात्रों से संवाद और अपने अनुभव साझा करते हैं। कोरोना महामारी के बीते साल कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से करना पड़ा था, लेकिन इस बार ऑफलाइन मोड में धूम मचाने को तैयार है। टेडएक्स कार्यक्रम का आयोजन आईएमटी गाजियाबाद के परिसर में रविवार सुबह 11 बजे से होगा। TED एक गैर-लाभकारी संगठन है जो छोटी बातचीत के रूप में विचारों और मार्गदर्शन को फैलाने के लिए समर्पित है। TED Talks वीडियो और लाइव स्पीकर की वार्ताओं के वीडियो TED.com और अन्य प्लेटफार्मों पर मुफ्त में उपलब्ध कराए जाते हैं। टेड टॉक्स के ऑडियो संस्करण टेड टॉक्स डेली पर प्रकाशित किए जाते हैं, जो सभी पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इस साल की थीम है Abstraction/Reverie/Eureka रखी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




TEDxIMTGhaziabad: 29 जनवरी को होगा टेडएक्स का आयोजन, आईएमटी गाजियाबाद में जुटेंगे दिग्गज #Education #National #Tedximtghaziabad #TedEvent #TedxSpeakers #Tedx #ImtGhaziabad #ImtGhaziabadTedx #SubahSamachar