Saharanpur News: राष्ट्र निर्माण में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका

सहारनपुर। लघु उद्योग भारती की कोर कमेटी की बैठक में स्वावलंबी भारत में उद्यमियों का योगदान और भारत की अर्थव्यवस्था में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों की महत्ता पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अनिल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। देहरादून चौक स्थित आरएसएस कार्यालय पर आयोजित बैठक में अनिल ने कहा कि कोरोना काल में उद्यमियों एवं औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों का काफी नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति में भी लघु उद्योग भारती से जुडे़ उद्यमियों ने न सिर्फ अपने उद्योगों को बचाया बल्कि औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों और उनके परिजनों की भी सहायता की। अब फिर से समय आ गया कि जब लघु और सूक्ष्म उद्योगों के संचालन करने वाले उद्यमियों को राष्ट्र निर्माण में भूमिका अदा करनी है।उन्होंने कहा कि उद्यमी संस्थान गांव में जाएं एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम महिलाओं और युवाओं को गांव में ही रोजगार दें। नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अनिल, विभाग प्रचारक प्रवीर, विभाग संघचालक राकेश वीर, विभाग कार्यवाह अरविंद, एवं राजीव अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता, संरक्षक देवेंद्र बंसल, राजकुमार अग्रवाल, अमर गुप्ता, सोम गोयल, संदीप गुप्ता, राजकमल अग्रवाल, सुशील सडाना, सुरेंद्र अग्रवाल, राजीव आनंद, राजीव चानना आदि मौजूद रहे। संचालन मीडिया प्रभारी आलोक तनेजा ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: राष्ट्र निर्माण में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका #ImportantRoleOfEntrepreneursInNationBuilding #SubahSamachar