Una News: डीएवी स्कूल में बच्चों को बताया स्वच्छ जल का महत्व
गगरेट (ऊना) । डीएवी पब्लिक स्कूल अंबोटा में शनिवार को कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए बैगलेस डे मनाया गया। इसमें बच्चों को स्वच्छ जल एवं शुद्धता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। विद्यालय का परिसर गतिविधियों, नवाचार और सीख की ऊर्जा से सरोबर रहा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे ले जाकर व्यावहारिक अनुभव, जीवन कौशल, पर्यावरणीय संवेदना और अभिव्यक्ति की रचनात्मकता से जोड़ना था। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न विभागों-विज्ञान, हिंदी, अंग्रेज़ी, सामाजिक विज्ञान, गणित, एवं कुकरी क्लब द्वारा अनेक सृजनात्मक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी सराहनीय रही। प्रधानाचार्य व एआरओ नमित शर्मा जी ने बताया कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब वह पुस्तकों से आगे बढ़कर जीवन के वास्तविक अनुभवों को स्पर्श करती है। -संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 20:04 IST
Una News: डीएवी स्कूल में बच्चों को बताया स्वच्छ जल का महत्व #ImportanceOfCleanWaterToldToChildrenInDAVSchool #SubahSamachar
