Weather : दिल्ली में बूंदाबांदी, कम होगा गर्मी का प्रकोप... मौसम रहेगा सुहावना, 34-36 डिग्री के बीच आएगा पारा

दिल्ली में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है। वैसेदिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार से मौसम ने करवट ले ली है। दिन में धूप के बावजूद हवाएं चलने से गर्मी का अहसास नहीं हुआ। दिन के तापमान में सामान्य से 0.7 डिग्री कम तक की गिरावट देखने को मिली। अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। बुधवार से ही दोपहर में हवा का रुख बदलकर पूर्वी हो गया था, इस कारण से तेज सतही हवाएं चलीं, जिससे गर्मी का अहसास कम हुआ। अब एक मई से सात मई तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में कई गतिविधियां होंगी। #WATCH | Parts of Delhi receive rainfall, bringing some respite from the heat. Visuals from Mandi House area. pic.twitter.com/DIgGPpTApC — ANI (@ANI) May 1, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather : दिल्ली में बूंदाबांदी, कम होगा गर्मी का प्रकोप... मौसम रहेगा सुहावना, 34-36 डिग्री के बीच आएगा पारा #CityStates #DelhiNcr #Delhi #WeatherForecast #ImdReport #WeatherUpdate #WeatherReport #SubahSamachar