IMA POP: दादा ने लड़ी चीन के साथ लड़ाई, अब पोता बना लेफ्टिनेंट, परदादा भी कर चुके देश सेवा
कानपुर के एचएस रीन शनिवार को लेफ्टिनेंट बन गए। सैन्य अफसर बनने वाले वह अपने परिवार तीसरे अफसर और पांचवें फौजी हैं। उनके परदादा और दादा फौज में देश सेवा कर चुके हैं। दादा ने यूएस राणा भारत-चीन युद्ध में भा ले चुके हैं। एचएस रीन के पिता भी सैन्य अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि आज से ठीक 25 साल पहले नौ दिसंबर 2000 में वह भारतीय सेना में भर्ती हुए और आज उनका बेटा भी फौज में लेफ्टिनेंट बन गया है। देश सेवा में हमारी यह चौथी पीढ़ी है। IMA POP:वर्दी वाला प्यारमंगेतर कैप्टन, अब खुद लेफ्टिनेंट बने आयुष, दिलचस्प और प्रेरक है कहानी अच्छी बात है कि मुझे आज से 25 साल पहले जो युनिट मिली थी वही आज मिली है। एचएस रीन ने कहा कि उनको पारिवारिक परिवेश फौज का मिला है। ऐसे में उनका लक्ष्य भी शुरू से निर्धारित था। इसी तर्ज पर तैयारी की गई और उनको यह मौका मिला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:54 IST
IMA POP: दादा ने लड़ी चीन के साथ लड़ाई, अब पोता बना लेफ्टिनेंट, परदादा भी कर चुके देश सेवा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #ImaPop #ImaPopDehradun #SubahSamachar
