VIDEO: ILT20 लीग में अजीबोगरीब घटना; पूरन ने नहीं किया स्टंप, लेकिन अगली ही गेंद पर टीम ने किया रिटायर्ड आउट

इंटरनेशनल टी20 लीग में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। यह मुकाबला डेजर्ट वाइपर्स और एमआई अमीरात के बीच अबू धाबी में खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वाइपर्स की टीम के मैक्स होल्डन बल्लेबाजी के वक्त जूझते हुए दिख रहे थे। उन्हें जूझता हुआ देखकर एमआई के निकोलस पूरन ने उन्हें जानबूझकर स्टंप नहीं किया। इसके तुरंत बाद वाइपर्स की टीम ने होल्डन को पवेलियन बुला लिया और उन्हें रिटायर्ड आउट घोषित कर दिया। इस अजीबोगरीब घटना ने फैंस का ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




VIDEO: ILT20 लीग में अजीबोगरीब घटना; पूरन ने नहीं किया स्टंप, लेकिन अगली ही गेंद पर टीम ने किया रिटायर्ड आउट #CricketNews #International #Ilt20 #NicholasPooran #StrangeIncident #MissedStumping #RetiredOut #CricketControversy #ViralVideo #T20League #SubahSamachar