Bareilly: बहेड़ी में नगर पालिका की जमीन पर रातों-रात बना दीं अवैध दुकानें, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

बरेली के बहेड़ी में महिला पुलिस चौकी के पास नगर पालिका की कीमती जमीन पर रातों-रात दुकान बना दी गईं। उन पर लेंटर डालने की तैयारी थी। इसकी सूचना मिलते ही अधिशासी अधिकारी ने बुधवार को निर्माण कार्य रुकवा दिया। एसडीएम ने निर्माण करने वालों को चेतावनी दी है कि अगर एक ईंट भी लगा दी तो सीधे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। नगर पालिका की बेशकीमती जमीन महिला पुलिस चौकी के पास वर्षों से खाली पड़ी थी। इसे लेकर नगर पालिका का नगर के एक युवक से सिविल कोर्ट में वाद चल रहा है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने पालिका की जमीन पर रातों-रात दुकानें बना लीं। उस पर रात में लेंटर डालने की तैयारी चल रही थी। सूचना मिलते ही अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी ने नगर पालिका की टीम को मौके पर भेज कर निर्माण का रुकवा दिया। मामले की जानकारी एसडीएम को दी गई। तहसील से राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया तो पालिका की जमीन पर अवैध निर्माण करना पाया गया। एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। निर्माण करने वालों को चेतावनी दी है कि अगर रात में लेंटर डालने या ईंट लगाने की कोशिश की तो जेल भिजवा देंगे। बता दें कि निर्माण स्थल थाना कोतवाली से कुछ दूरी पर है और महिला पुलिस चौकी से सटा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly: बहेड़ी में नगर पालिका की जमीन पर रातों-रात बना दीं अवैध दुकानें, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश #CityStates #Bareilly #IllegalOccupationOfLand #Demolition #IllegalShops #MunicipalLand #SubahSamachar