Ludhiana: एसडीएम दफ्तर रिश्वतकांत में गिरफ्तार यूथ अकाली नेता की जमीन पर नाजायज कब्जा, 16 एकड़ फसल बर्बाद
शिरोमणि अकाली दल (ब) की राजनीति में तूल पकड़ता मामला सामने आया है। जेल में बंद यूथ अकाली दल के सीनियर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह बग्गी झोरड़ां की विवादित पुश्तैनी जमीन पर हथियारबंद युवकों ने 16 एकड़ में खड़ी गेहूं और आलू की फसल बर्बाद कर दी, जबकि 4 एकड़ में खड़ी धान की फसल काटने नहीं दी। आरोप है कि अवैध कब्जा कर कंटीली तार लगा दी गई। अकाली दल (ब) के जिला अध्यक्ष चंद सिंह डल्ला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस अत्याचार के पीछे सरकार और विधायक हाकम सिंह ठेकेदार का दबाव है। उन्होंने इसे आपराधिक षडयंत्र और अदालती हुकमों की अवहेलना करार दिया। डल्ला ने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में जोरदार संघर्ष शुरू होगा। इस विवाद की जड़ें बग्गी झोरड़ां के जेल में फंसे रहने और रायकोट एसडीएम रिश्वतकांड में फंसे होने से जुड़ी हैं। 12 जून को रिश्वत मामले में 24 लाख 6 हजार रुपये बरामद होने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था। विधायक हाकम सिंह ठेकेदार ने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि जमीन पर कब्जा किसने किया, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं। उन्होंने आरोपों को विपक्षी पार्टियों द्वारा बदनाम करने का प्रयास करार दिया। प्रेस कांफ्रेंस में कई वरिष्ठ अकाली नेता मौजूद रहे, जिन्होंने इस मामले को राजनीतिक और न्यायिक रूप से गंभीर बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 09:05 IST
Ludhiana: एसडीएम दफ्तर रिश्वतकांत में गिरफ्तार यूथ अकाली नेता की जमीन पर नाजायज कब्जा, 16 एकड़ फसल बर्बाद #Crime #Ludhiana #SubahSamachar
