Bihar Crime: अवैध मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार व पार्ट्स बरामद
भोजपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। तियर थाना क्षेत्र में संचालित इस अवैध फैक्टरी से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं। इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना पर की गई छापामारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तियर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहा गांव में छापामारी की गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से हथियार बनाने की गतिविधियों का खुलासा किया। हथियार और उपकरणों की बरामदगी छापामारी के दौरान पुलिस ने दो देशी कट्टा, छह अर्धनिर्मित कट्टा, दो खोखा, एक पिलेट और एक 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके अलावा हथियार निर्माण में प्रयुक्त विद्युत ड्रिल मशीन, एक साइकिल, बड़ी मात्रा में हथियारों के पार्ट्स और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। पढ़ें-Bihar News:मेडिकल जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, अंडरग्राउंड नाले से निकालकर दोबारा गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरफ्तार आरोपियों में भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरदाहा गांव निवासी दिवंगत मुनीलाल शर्मा के पुत्र धनजी शर्मा शामिल हैं। वहीं एक महिला आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी मिस्टर राज के अनुसार यह मिनी गन फैक्टरी लंबे समय से गुप्त रूप से संचालित की जा रही थी और आसपास के इलाकों में अवैध हथियारों की आपूर्ति की जा रही थी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय हथियार तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों की सप्लाई किन-किन जिलों में की जा रही थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:48 IST
Bihar Crime: अवैध मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार व पार्ट्स बरामद #CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharNews #BiharCrimeNews #SubahSamachar
