Kotdwar News: अलकेश्वर घाट के पास हो रहा मछलियों का अवैध शिकार
फोटोसंवाद न्यूज एजेंसीश्रीनगर। अलकेश्वर घाट व इसके आस-पास इन दिनों सुबह के समय अवैध रूप से मछलियों का शिकार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरा समूह प्रतिदिन लगभग सुबह नौ बजे घाट पर पहुंच जाता है। जीवीके कंपनी के बांध से पानी रोके जाने के बाद जब नदी का जलस्तर कम होता है तो ये युवक नदी के बीच उतरकर मछलियों का शिकार शुरू कर देते हैं।लोगों के अनुसार, इन युवकों की उम्र करीब 15 से 20 वर्ष के बीच है। ठंड के बावजूद ये हर दिन घाट पर पहुंचते हैं और शोरगुल करते हुए अलग-अलग स्थानों से मछली पकड़ते हैं, जिससे इनकी पहचान करना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार इनके अभिभावकों को भी इसकी जानकारी होती है, लेकिन वे भी कोई रोक-टोक नहीं करते।वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि इस संबंध में पहले भी शिकायत मिल चुकी है। टीम अब पास ही तैनात है। कल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल नेगी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। अब निर्धारित समय पर जल पुलिस की टीम भेजी जाएगी और नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:46 IST
Kotdwar News: अलकेश्वर घाट के पास हो रहा मछलियों का अवैध शिकार #IllegalHuntingOfFishIsHappeningNearAlakeshwarGhat. #SubahSamachar
