Agra: पार्क की दीवार से सटाकर बना दिया गैराज, निगम की टीम ने ढहा दिया
आगरा नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को अवैध कब्जों के खिलाफ दयालबाग और मुगल रोड कमलानगर में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। दयालबाग स्थित अमर विहार पुलिस चौकी के पास पार्क की दीवार के सहारे पक्का लिंटर डालकर बनाए गए अवैध वाहन गैराज को नगर निगम ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। जोनल अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि बीना चंद्रा ने पक्का कमरा तैयार कर लिया था। इसे वाहन पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। अवैध निर्माण को लेकर क्षेत्रीय निवासी अनुराग शर्मा ने शिकायत की थी। निगम ने पहले मौके पर लाल निशान लगाकर निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्देश के बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। वहीं, मुगल रोड पर घर के सामने अवैध रूप से खोखे रखे जाने की शिकायत पर प्रवर्तन दल ने प्रकाश नगर निवासी फूलन देवी के खोखों को बुलडोजर से हटवा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 09:34 IST
Agra: पार्क की दीवार से सटाकर बना दिया गैराज, निगम की टीम ने ढहा दिया #CityStates #Agra #IllegalConstruction #GarageDemolished #AgraNagarNigamAction #EncroachmentRemoval #BulldozerDrive #Dayalbagh #अवैधनिर्माण #गैराजढहाया #नगरनिगमकार्रवाई #दयालबाग #SubahSamachar
