Shahjahanpur News: दस दिनों में बंद किए जाए हाईवे पर अवैध कट, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दिए सख्त निर्देश
शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि पूरे जनपद में एक साथ समय-समय पर चेकिंग अभियान चला कर दोपहिया वाहन पर हेलमेट न लगने वालों के चालान किए जाए। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि अपने-अपने क्षेत्रों में नेशनल हाईवे पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन एवं ई-रिक्शा नहीं चलने देंगे। एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश सिंह को डीएम ने निर्देश दिए कि पांच बार से अधिक ब्लैक लिस्टेड वाहन चलते मिलने पर तत्काल जब्त किए जाएं। डीएम ने कहा कि एनएचएआई मार्गों के अवैध कट 10 दिनों में बंद कराएं। अवैध कट बनाने वालों को चिह्नित कर एफआईआर दर्ज कराई जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:35 IST
Shahjahanpur News: दस दिनों में बंद किए जाए हाईवे पर अवैध कट, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दिए सख्त निर्देश #CityStates #Shahjahanpur #IllegalCuts #Highway #RoadAccident #SubahSamachar