Noida News: आईआईटी की टीम ने देखा शहर का ड्रेनेज सिस्टम, जलभराव से मुक्ति की होगी कोशिश

माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। आईआईटी रूड़की की टीम ने मंगलवार को शहर के ड्रेनेज सिस्टम का अवलोकन किया। जलभराव के प्वॉइंट भी देखे। टीम अभी और निरीक्षण करेगी फिर सर्वे रिपोर्ट प्राधिकरण को देगी। उसके बाद जलभराव से निपटने के लिए ड्रेनेज सिस्टम में सुधार किया जाएगा। 23 जुलाई को हुई बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई थी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के संकेत दिए। जल निकासी के स्थान वर्तमान समय में बॉटल नेक का रूप ले चुके हैं। इनमें सुधार के लिए आईआईटी जैसी विशेषज्ञ संस्था से सर्वे कराने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में आईआईटी रूड़की के प्रोफेसर कमल जैन ने टीम के साथ प्राधिकरण के सीईओ और डीजीएम सिविल के साथ बैठक की। उसके बाद ड्रेनेज सिस्टम देखा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आईआईटी की टीम ने देखा शहर का ड्रेनेज सिस्टम, जलभराव से मुक्ति की होगी कोशिश #IITTeamInspectedTheCity'sDrainageSystem #EffortsWillBeMadeToGetRidOfWaterlogging #SubahSamachar