Haryana News: हरियाणा की सड़कों पर वाहनों की गति सीमा तय करेगा IIT मद्रास, कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी

हरियाणा की विभिन्न सड़कों की गति सीमा निर्धारित करने के संबंध में आईआईटी मद्रास के साथ करार किया गया है। आईआईटी की टीम इस संबंध में राज्य का सर्वेक्षण करेगी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगी। यह जानकारी हरियाणा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने हरियाणा सड़क सुरक्षा मैनुअल को लांच करते वक्त दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बहुत ही गंभीर हैं, जिसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएं जा रहे। इस मैनुअल को पढ़ने से सड़क उपयोगकर्ता को सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध होगी और वह सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए अपनी यात्रा को सुरक्षित बना सकेगा। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि वाहनों के चालानों से प्राप्त आय का 50 प्रतिशत राशि को सड़क सुरक्षा के लिए प्रयोग करने का प्रावधान 2018 में जारी नियमों में रखा हुआ है। इसके अतिरिक्त, राज्य में परिवहन मंत्रालय द्वारा स्थापित आईरैड पोर्टल शुरू किया गया है, जिससे सड़क पर हो रही दुर्घनाओं और ब्लैकस्पॉट का पता चल सकता है। उन्होने बताया कि प्रदेश में वाहन और सारथी पोर्टल द्वारा 22 फेसलेस सेवाएं शुरू की है, जिससे सेवा का अधिकार अधिनियम अनुसार ऑनलाइन आवेदन से तय समय पर सुविधाए दी जाएगी। परिवहन आयुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय है, जिसमें सभी विभागों की और जनता की भागीदारी अति आवश्यक है जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह मैनुअल बहुत उपयोगी साबित होगा और इसको पढ़ने से ड्राइविंग सिखाने वालों और लाइसेंस बनवाने वालों और आम जनता में सड़क सुरक्षा के प्रति नियमों का ज्ञान मिलेगा और सड़क दुघर्टनाओं को कम किया जा सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 00:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana News: हरियाणा की सड़कों पर वाहनों की गति सीमा तय करेगा IIT मद्रास, कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी #CityStates #Chandigarh #Haryana #IitMadras #HaryanaNewsInHindi #हरियाणापरिवहनविभाग #VehiclesSpeedLimit #HaryanaNews #SubahSamachar