IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली टैरिफ प्रबंधन स्मार्ट डिवाइस करेगा विकसित, ERLDC के साथ हुई साझेदारी
IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली बिजली इस्तेमाल के लिए टैरिफ प्रबंधन आधारित स्मार्ट डिवाइस तैयार करेगा। इस संबंध में आईआईटी दिल्ली और ग्रिड इंडिया के तहत ईस्टर्न रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर के बीच साझेदारी हुई है। इस परियोजना का उद्देश्य एआई आधारित घरेलू ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली को विकसित करना है, जिससे बिजली की मांग को उपभोक्ता की सुविधा और कीमतों के अनुसार संतुलित किया जा सके। यह प्रणाली स्मार्ट प्लग, सेंसर और एक माइक्रोकंट्रोलर को एकीकृत करेगी ताकि उपयोग के समय मूल्य निर्धारण, मौसम की स्थिति और उपयोगकर्ता की प्राथमिकताओं से डेटा परिवर्तित हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 05:32 IST
IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली टैरिफ प्रबंधन स्मार्ट डिवाइस करेगा विकसित, ERLDC के साथ हुई साझेदारी #Education #National #SubahSamachar
