Delhi NCR News: आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने दी 70 करोड़ रुपये की गुरु दक्षिणा
आईआईटी के 2000 बैच ने डोनेशन देने की घोषणा की, तोड़ा रिकॉर्ड-संस्थान से पास हो चुके छात्रों का अब तक का सबसे बड़ा दानअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी दिल्ली) को अपने पूर्व छात्रों से 70 करोड़ रुपये की गुरु दक्षिणा मिलेगी। वर्ष 2000 बैच के छात्रों ने संस्थान को 70 करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की है। यह किसी एक स्नातक बैच द्वारा दी गई अब तक की सबसे बड़ी राशि है। आईआईटी दिल्ली के सिल्वर जुबली री-यूनियन समारोह के दौरान यह घोषणा की गई। इस समारोह में भारत और विदेश से आईआईटी दिल्ली के 2000 बैच के स्नातक हो चुके पूर्व छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया। इस दान का उपयोग आईआईटी दिल्ली के जनरल एंडोमेंट फंड में किया जाएगा, जिससे संस्थान को शैक्षणिक कार्यक्रमों, अनुसंधान और नवाचार, छात्रवृत्ति और संकाय उत्कृष्टता को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही इस राशि का उपयोग रिसर्च और इनोवेशन रिसर्च कार्यों के लिए एडवांस्ड लेबोरेट्री और संसाधनों के विकास में किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। बैच की ओर से फंड जुटाने का नेतृत्व करने वाले पूर्व छात्र रोहित दुबे ने इस अवस पर कहा कि आईआईटी दिल्ली ने हमें बदलते विश्व में लगातार सीखने की शिक्षा दी है। अब समय आ गया है कि हम इसे आगे बढ़ाएं और अगली पीढ़ी के वैज्ञानिकों, उद्यमियों और तकनीक विदो को आकार देने में मदद करें। यह डोनेशन संस्थान के प्रति हमारी साझा जिम्मेदारी और स्वामित्व की भावना है। उन्होंने कहा कि हमारा बैच इस तरह से योगदान देना चाहता था जिससे दशकों तक स्थायी प्रभाव पड़े।आईआईटी दिल्ली के डीन ऑफ एलुमनी रिलेशन्स प्रो नीलंजन सेनरोई ने कहा 2000 बैच की यह प्रतिबद्धता आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों की अपनी अल्मा मेटर के प्रति गहरी जिम्मेदारी और जुड़ाव को दर्शाती है। यह असाधारण दान रिसर्च, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर में इंस्टीट्यूट के प्रयासों को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत करेगा, जिससे आने वाली पीढि़यों के लिए लंबे समय तक प्रभाव पड़ेगा। यह भविष्य के बैचों के लिए एक उदाहरण भी पेश करेगा और इंस्टीट्यूट की लगातार वृद्धि और उत्कृष्टता को सपोर्ट करने के लिए एक साथ आने के लिए प्रेरित करेगा। आईआईटी दिल्ली की वृद्धि और विकास में पूर्व छात्रों का योगदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है, जो एकेडमिक उत्कृष्टता, रिसर्च क्षमता और सामाजिक प्रभाव को बढ़ाने वाली पहलों में सहयोग करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 19:38 IST
Delhi NCR News: आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने दी 70 करोड़ रुपये की गुरु दक्षिणा #IITDelhiAlumniDonateRs70CroreAsGuruDakshina #SubahSamachar
