IIMB: आईआईएम बैंगलोर की प्रोफेसर श्रीवर्धिनी झा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
National Teacher Award 2025: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए योग्य शिक्षकों के नाम की घोषणा हो चुकी है। इसमें एक नाम एनएस राघवन उद्यमिता शिक्षण केंद्र (NSRCEL) की अध्यक्ष और भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर (IIMB) में उद्यमिता संकाय की प्रोफेसर श्रीवर्धिनी के. झा का भी शामिल है। प्रोफेसर झा को शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है। बुधवार को जारी आईआईएमबी की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सम्मान समारोह 5 सितंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरस्कार प्रदान करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 15:49 IST
IIMB: आईआईएम बैंगलोर की प्रोफेसर श्रीवर्धिनी झा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित #Education #National #SrivardhiniJha #IimBangalore #NationalTeacherAward2025 #SubahSamachar