झारखंडः IIM रांची के छात्र का पंखे से लटकता मिला शव, हाथ बंधे हुए थे, जांच शुरू

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रांची के एक छात्र का शव हॉस्टल में पंखे से लटकता मिला है। शव को दोनों हाथ बंधे हुए थे। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले शिवम पांडे के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी है। पुलिस फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। डीएसपी प्रवीन सिंह के अनुसार, शिवम रविवार रात से काफी तनाव में था और सोमवार को उसे इंस्टीट्यूट परिसर में देखा भी नहीं गया था। कुछ छात्रों ने संस्थान के गार्डों को बताया कि शिवम ने अपने आप को हॉस्टल के पांचवे तल पर मौजूद अपने कमरे में बंद कर लिया है। इसके बाद जब शिवम ने दरवाजा नहीं खोला तो जब दरवाजा तोड़ा गया तो शिवम अंदर पंखे से लटकता पाया गया। इस दौरान उसके हाथ बंधे हुए थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस सर्विलांस कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के पहले शिवम के कमरे में कोई आया तो नहीं था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 14:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झारखंडः IIM रांची के छात्र का पंखे से लटकता मिला शव, हाथ बंधे हुए थे, जांच शुरू #CityStates #Jharkhand #Iim #IimRanchi #IndianInstituteOfManagement #Suicide #JharkhandNews #SubahSamachar