CAT 2025 Answer Key: समझें कैट की अंकन योजना, उत्तर कुंजी जारी होने पर स्कोर की गणना में होगी इसकी जरूरत

IIM CAT 2025 Answer Key: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझीकोड बहुत जल्द कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 अनंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर अनंतिम उत्तर कुंजी देख सकेंगे। उत्तर कुंजी जारी करने के साथ ही संस्थान इसे चुनौती देने के लिए विंडो भी उपलब्ध कराएगा। इस उत्तर कुंजी का मदद से उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकेंगे। स्कोर की गणना करने के लिए अंकन योजना को समझना जरूरी है। इसकी समझ के बिना अभ्यर्थी अपने संभावित स्कोर की गणना नहीं कर सकेंगे। अंकन योजना आगे बताई गई है, जिसकी जानकारी हर उम्मीदवार को होनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CAT 2025 Answer Key: समझें कैट की अंकन योजना, उत्तर कुंजी जारी होने पर स्कोर की गणना में होगी इसकी जरूरत #Education #National #Cat2025 #AnswerKey #IimKozhikode #SubahSamachar