Panipat News: 12 जून से होगी शुरू होंगी इग्नू की परीक्षाएं
पानीपत। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों से दो की बजाय 12 जून से संचालित की जाएगी और 19 जुलाई तक चलेंगी। इग्नू की और से प्रदेश के सभी 42 परीक्षा केंद्रों को इस संबंध में सूचना भिजवा दी गई है। ये जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने दी।उन्हाेंने बताया कि इग्नू ने जुलाई 2025 सत्र के लिए सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पुन: पंजीकरण 15 मई से शुरू कर दिए है। जिन विद्यार्थियों ने जुलाई-2024 में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है, उनके लिए 30 जून तक पुन: पंजीकरण करवाना आवश्यक है। वहीं, ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जनवरी 2025 सत्र में सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमसीए, एमकॉम, बीसीए आदि में दाखिला लिया है, उनको अपने अगले सेमेस्टर में पुन: पंजीकरण करवाना जरूरी है। इसकी अंतिम तिथि 30 जून है।विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पुन: पंजीकरण करवा सकते है। दाखिले के समय विद्यार्थियों ने जो यूजर आईडी और पासवर्ड बनाया था, उसी का प्रयोग करके विद्यार्थी पुन: पंजीकरण करवा सकते है। यदि विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई समस्या आती है तो इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर विजिट भी कर सकते हैं या फिर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की ईमेल पर मेल भी कर सकते है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:58 IST
Panipat News: 12 जून से होगी शुरू होंगी इग्नू की परीक्षाएं #IGNOUExamsWillStartFromJune12 #SubahSamachar