Himachal: मौसम और यातायात सलाह की अनदेखी पर होगी कानूनी कार्रवाई, हिमाचल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

लाहौल-स्पीति सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अगले सप्ताह के लिए जारी बर्फबारी के अलर्ट के बाद पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मौसम और यातायात सलाह की अनदेखी करने, प्रतिबंधित और असुरक्षित स्थानों पर रुकने या जानबूझकर जोखिम उठाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लाहौल-स्पीति के शिंकुला दर्रा, दारचा, टांडी सहित अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद सड़क पर जमीं बर्फ हादसों का कारण बन रही है। गाड़ियां स्किड होने से ट्रैफिक जाम से भी सैलानियों और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है, ऐसे में पुलिस ने विशेष एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: मौसम और यातायात सलाह की अनदेखी पर होगी कानूनी कार्रवाई, हिमाचल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी #CityStates #Shimla #HimachalPoliceAdvisory #SubahSamachar